बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी के जिला पूर्ति कार्यालय में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड बनवाने अपने भाई के साथ गई एक मंदबुद्धि बालिका के साथ ड्राईवर व पूर्ति निरीक्षक के पुत्र के विरूद्ध शुक्रवार को नगर कोतवाली में दुराचार का मुकदम दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली नगर अन्तर्गत कटरा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका अपने भाई के साथ जिला पूर्ति कार्यालय में कार्ड बनवाने गई थी। कार्ड बनवाने के लिए उसके भाई ने जब फार्म मांगा तो ड्राईवर वारिस अली ने कहा कि फार्म कचहरी मे मिलेगा।
भाई अपनी बहन को कार्यालय में छोड़कर फार्म लाने चला गया। जब वह लौटा तो बहन उसको वहां नही मिली, ना ही ड्राईवर मिला। जब उसने खोजबीन शुरू की तो उसकी बहन पुलिस लाइन चैाराहा के पास मिली।
मां के पास बहन को छोड़कर जब उसका भाई पूर्व निरीक्षण कार्यालय पहुंचा तो ड्राईवर अपनी गाड़ी को धोता हुआ मिला। जब उसने बहन को ले जाने के बारे में पूछा ड्राईवर वारिस अली व पूर्ति निरीक्षक के पुत्र मनोज कुमार ने उसके साथ मारपीट की।
बालिका ने अपनी मां को इशारे से अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। बालिका की मां ने कोतवाली नगर में ड्राईवर वारिस अली व मनोज कुमार के विरूद्ध दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बालिका को परीक्षण के लिए महिला चिकित्सालय भेजा।