नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गर्ल्स हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल आत्महत्या के काराणों का खुलासा नहीं हुआ है।
एम्स ने प्रवक्ता डा अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि अत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम खुशबू चौधरी था जो बीकानेर (राजस्थान) की रहने वाली थी। उसने जुलाई महीने में संस्थान में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। खुशबू ने शनिवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खरीदारी की थी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंचे हॉस्टल स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं अस्पताल प्रशासन को दी। पुलिस मोबाइल फोन की जांच भी कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि खुदकुशी से पहले उसकी किसके बात हुई थी।
परिचितों में से एक दोस्त के मुताबिक, हादसे के कुछ देर पहले उसने अपने दोस्तों से सामान्य होकर बातचीत की थी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा प्रारंभिक जांच में रैगिंग की संभावना से इन्कार किया है।
एम्स के अधिकारियों को भी इस घटना में एक आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं । एम्स प्रशासन ने हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है और शाम तक परिजनों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।