Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में रेव पार्टी, 27 लोग अरेस्ट - Sabguru News
Home India City News नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में रेव पार्टी, 27 लोग अरेस्ट

नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में रेव पार्टी, 27 लोग अरेस्ट

0
नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में रेव पार्टी, 27 लोग अरेस्ट
rave party busted at rajasthani dancer gulabo sapera's farmhouse, 27 arrested
rave party busted at rajasthani dancer gulabo sapera's farmhouse, 27 arrested
rave party busted at rajasthani dancer gulabo sapera’s farmhouse, 27 arrested

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने प्रसिद्व कालबेलिया नृत्यागंना गुलाबो के फार्म हाउस में छापा मारकर कथित रूप से एक रेव पार्टी का भंडाफोड कर एक विदेशी महिला सहित 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त उपायुक्त करण शर्मा ने बताया कि जयपुर-सीकर राजमार्ग पर स्थित फार्म हाउस से पुलिस ने नशीला पदार्थ गांजा और हशीश बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मंगलवार सुबह चार बजे नीदंड गांव स्थित नृत्यांगना गुलाबो के फार्म हाउस में छापा मारा गया और उसके पुत्र और एक फिनलैंड की महिला समेत 27 लोगो कों गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने बताया कि फार्म हाउस में नृत्यांगना के पुत्र भवानी ने रेव पार्टी का आयोजन किया था। उसी ने इन सभी को पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन सिगरेट और पाईप के द्वारा किया गया। पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार लोगों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।

rave party busted at rajasthani dancer gulabo sapera's farmhouse, 27 arrested
rave party busted at rajasthani dancer gulabo sapera’s farmhouse, 27 arrested

शर्मा ने बताया कि 26 लोगों को मादक निरोधक कानून के एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जबकि विदेशी महिला के लिए अलग से कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सभी गिरफ्तार लोगों की मेडिकल जांच करवायी जा रही है और इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेव पार्टी की जानकारी के बारे में नृत्यांगना की भूमिका की जांच की जा रही है। शर्मा ने कहा कि गैर कानूनी पार्टियों के लिए स्थान उपलब्ध करवाना भी एक जुर्म है और हम इस बारे में नृत्यांगना की भूमिका की जांच कर रहे हैं और यदि उनकी इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में अभी तक प्रतिक्रिया में नृत्यांगना ने कोई स्पष्टिकरण जारी नहीं किया और न ही उनसे संपर्क किया जा सका।