शिमला। किन्नौर जिले के नाथपा क्षेत्र में रिकांगपिओ-रामपुर हाईवे पर मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बीस पहुंच गई। हादसे में घायल दो यात्रियों की कल देर रात रामपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई।
किन्नौर के पुलिस अधीक्षकर राहुल नाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में 16 पुरूष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। बस के संवाहक की भी मौत हो गई जबकि चालक गंभीर है।
इधर, आईजीएमसी अस्पताल शिमला के एमएस डॉक्टर रमेश ने बताया कि बस दुर्घटना के 5 पीड़ित आईजीएमसी आए थे। जिनमें चार की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन एक मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि नाथपा के पास एक तेज रफतार निजी बस अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई थी। इस दुर्घटना में 15 यात्री मौके पर ही मारे गए थे। जबकि एक दर्जन जख्मी हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। यह बस रिकांगपिओ से रामपुर की तरफ जा रही थी।