Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महामारी के रूप में बढ़ रहा है हृदयरोग -रीणवा - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad महामारी के रूप में बढ़ रहा है हृदयरोग -रीणवा

महामारी के रूप में बढ़ रहा है हृदयरोग -रीणवा

0
महामारी के रूप में बढ़ रहा है हृदयरोग -रीणवा
heart specialists in 10 th world heart convocation in sahntivan aburoad
heart specialists in 10 th world heart convocation in sahntivan aburoad

आबू रोड(सिरोही)। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रीणवा ने कहा कि हृदयरोग महामारी के रूप में विश्व में फैलता जा रहा है, इससे बचार के लिए कारगर कदम उठाना जरूरी हो गया है। संपूर्ण स्वस्थ रहने के लिए औषधि के साथ साथ मेडीटेशन बेहद जरूरी है।  वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में ह्दयरोग के रोकथाम एवं उसके उपचार विषय पर आयोजित दसवे विश्व महासम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने डॉक्टरों को गृहस्थी संत की संज्ञा देते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए अपनी सुख सुविधाएं, तन-मन के साथ साथ परिवार का भी त्याग करते हैं। उन्होंने दुनिया भर से आए डॉक्टरों का स्वागत किया। इस महासम्मेलन में विश्वभर के 50 देशों के हृदयरोग विशेषज्ञ आए हुए हैं। वर्ल्ड कांग्रेस क्लिनिकल प्रिवेन्टिव कार्डियोलाजी के अध्यक्ष डा एच के चोपड़ा, अमेरिकन हार्ट एसोएिसशन के अध्यक्ष नवीन सी नन्दा ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि लोगों को अपने दिल स्वस्थ रखने के लिए देखभाल करनी होगी। दिनचर्या बदलने से सब कुछ बदल जायेगा।
अमेरिका से आयी हावर्ड विश्वविद्यालय कार्डियोलोजी में एमडी डा सुमित्रा चौधरी ने कहा कि  भारत में हृदय रोग से बचाव के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बिना इसके इसका स्थायी इलाज सम्भव नहीं। 100 वर्ष की आयु में प्रवेश कर चुकी संस्था की प्रमुख दादी जानकी ने कहा कि दया करने व दुआ कमाने से बीमारी नहीं लगती। खुश रहो, आबाद रहो का नारा देते हुए उन्होंने सभी को खुशहाल जीवन जीने की नसीहत दी। एस्कार्ट हास्पिटल के निदेशक एस के खन्ना, कार्डियोलॉजिस्ट रेड्डी, संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर, कार्यक्रम आयोजक डा सतीश गुप्ता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

राजस्थान में भी खुले वर्ल्ड हार्ट सेन्टर
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हृदयरोग विशेषज्ञों का सिरोही जिले के आबूरोड में आना एक अपने आप में गौरव है। जिस तरह से हृदयरोग बढ़ रहा है उसके लिए राजस्थान में वर्ल्ड हार्ट सेन्टर की स्थापना होनी चाहिए।

dadi janki, raajkumar rinva dr hk chopra on th dies in world heart confrence in aburoad
dadi janki, raajkumar rinva dr hk chopra on th dies in world heart confrence in aburoad

गुब्बारे उड़ाकर किया हृदयरोग मुक्ति का संकल्प
सम्मेलन में आये राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रीणवा, कार्यक्रम के महासचिव हृदयरोग विशेषज्ञ डा सतीश गुप्ता, बीके निर्वेर, डा प्रताप मिडढा, बीके भरत समेत कई बड़ी संख्या में लोगों ने गुब्बारे उड़ाकर तथा झंडा फहराकर हृदयरोग पर काबू पाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था की ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके मोहिनी कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, बीके भरत, डान बनारसी लाल शाह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।