नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम परिसर में स्थित दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए के रेस्टो बार को सरकारी नियमों के उल्लंघन के आरोप में शनिवार को दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सील कर दिया।
आउटस्विंगर नाम के इस बार में दो अक्तूबर 2013 को शराब परोसी गई थी जबकि गांधी जयंती होने के कारण उस दिन शराब की बिक्री निषिद्ध है।
डीडीसीए अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शराब परोसी क्योंकि उस समय चैम्पियंस लीग के मैच चल रहे थे। आबकारी विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनके जवाब से हम संतुष्ट नहीं थे। मामले की जांच की गई और डीडीसीए को सरकारी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
हमने 10 सितंबर को डीडीसीए को नोटिस दिया था कि उनका बार सील कर दिया जाएगा और आज हमने बार सील कर दिया। डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह बंसल ने बार सील किये जाने की पुष्टि की लेकिन आगे टिप्पणी से इनकार कर दिया।