मूसिल सिटी। आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने इराक के मूसिल सिटी में एक रोडियो प्रबंधक और 32 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक आईएसआईएल ने अर्रशीद रेडियो के प्रबंधक और गज़लानिया छावनी के 32 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
अर्रशीद रेडियो के प्रबंधक यहिया अलहमद का कुछ दिन पहले पूर्वी मूसिल सिटी के ज़हूर क्षेत्र से अपहरण कर लिया था। यहिया अलहमद को केन्द्रीय मूसिल सिटी के बाबे तूब में सबके सामने मौत के घाट उतार दिया।
दूसरी ओर इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकियों और सेना तथा स्वयंसेवी बलों के मध्य भीषण झड़पें हो रही हैं जिसमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
उत्तरी सलाहुद्दीन और अंबार प्रांतों में सेना और आतंकियों के मध्य भीषण झड़पें हो रही हैं जिसमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।
सूत्रों का कहना है कि सेना की कार्रवाई से आतंकियों को भारी जान व माली नुक़सान पहुंचा है।
रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी युद्धक विमानों ने तलअफ़र क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी की जिसमें इस गुट के कई कुख्यात सरग़ना मारे गये हैं।
सेना ने इसी प्रकार शनिवार की शाम उत्तरी क्षेत्र में आतंकियों के एक हमले को विफल बना दिया था जिसमें कई आतंकी मारे गये थे।