लखनऊ/मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी मथुरा में आयोजित अधिवेशन में शिरकत करने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी होटल ड्यूक पैलेस पहुँचे।
यहां पर आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। साथ ही उन्होंने यूपी में नेतृत्व परिवर्तन का संकेत भी दिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना में सेनापति अगर अच्छा काम नहीं करता है तो सेनापति बदल दिया जाता है और उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को लाया जाता है। उसी प्रकार जो लोग अच्छा काम नहीं कर रहे हैं उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को लाया जाएगा।
इस दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह आरएसएस नहीं है। यह कांग्रेस है। अगर आरएसएस का कार्यक्रम होता और मोहन भागवत आये होते तो कहते आसमान देखो काला है सब लोग लाठी पकड़े हुए टोपी लगाए हुए आसमान की ओर देखकर कहते एससर। लेकिन यह कांग्रेस है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैसे तो उत्तर प्रदेश में 4थे नम्बर की पार्टी है लेकिन विचारधारा के मामले में उत्तर प्रदेश की नम्बर एक पार्टी है।