सिरोही। रेवदर थाना क्षेत्र के हरणीअमरापुरा गांव के पास गुरुवार शाम को जयपुर के बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए निकली बस तथा ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में छह जनों की मौत हो गई, करीब 34 लोगों को चोटें आई। इनमें से दस जनों को आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार जयपुर की सर्वोदय विद्यालय के बच्चों को लेकर बस माउण्ट आबू से सुंधामाता जा रही थी। रास्ते में हरणी अमरापुरा के कुछ दूरी पर बस सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। इससे बस पलट गई। ऑटो में सवार दांतराई निवासी सवार शारदा पत्नि लुम्बाराम गवारिया, एक वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र लुम्बाराम गवारिया, कोकूदेवी पोमाराम गवारिया, अनापुर निवासी इंद्रादेवी जोशी तथा बस में सवार जयपुर निवासी राजेन्द्रकुमार पुत्र सुरजमल चौधरी व रविसिंह की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस व ऑटो में सवार लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इन्हें रेवदर, दांतराई आदि के चिकित्सालयों में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से ग्रामीणों व पुलिस ने बस को सीधा किया। हादसे के बाद घटनास्थल पर बच्चों की चीत्कार गूंज गई। उपखण्ड अधिकारी रामचन्द गरवा, पुलिस उपधिक्षक हिम्मतसिंह देवल रेवदर, थानाधिकारी सहदेव चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और राहत में सहयोग किया। रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला कलक्टर वी. सरवनकुमार व पुलिस अधीक्षक समीरकुमारङ्क्षसह भी मौके पर पहुंचे।