बेंगलुरु। बांग्लादेश के पहली पारी में 228 रन पर ढेर होने के बाद भारत ए ने शिखर धवन के नाबाद शतक (116 रन) की बदौलत अनौपचारिक तीन दिवसीय मैच के पहले दिन 161/1 का स्कोर करके मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई।
चोट के बाद शिखर धवन ने शानदार वापसी करते हुए पहले विकेट लिए सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (34 रन) के साथ 153 रन की मजबूत साझेदारी निभाई। इसस पहले बांग्लादेश की शुरुआत बेहत खराब रही और उसके शुरुआती चार विकेट टीम के छह रन के स्कोर पर ही गिर गए।
लेकिन बांग्लादेश ने शब्बीर रहमान के नाबाद शतक (122 रन ) के दम पर 228 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। शब्बीर रहमान का साथ शुवगता होम ने अर्धशतकीय (62 रन) पारी खेलकर दिया।
शब्बीर रहमान और शुवगता होम ने छठे विकेट के लिए 132 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई। हालांकि मैच में भारत का दबदबा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान भारतीय तेज गेंदबाब वरूण आरोन और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने भी निभाया। वरूण आरोन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट की बदौलत ही भारत ने बांग्लादेश को 228 रन पर समटने में सफल रहा।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड
बांग्लादेश ए (पहली पारी): 525 ओवर में 228
शब्बीर रहमान 122 नाबाद, नासिर हुसैन 32, शुवगता होम 62,
वरूण आरोन 4/45, जयंत यादव 4/28
भारत ए (पहली पारी): 33 ओवर में 161/1
शिखर धवन 116 नाबाद, अभिनव मुकुंद 34