अजमेर। अजमेर जिला आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की इत्तला पर गेगल टोल नाके के पास नाकाबंदी करके एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चांवल के कट्टों के नीचे हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने उत्त अंग्रेजी अवैध शराब को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी।
अजमेर जिला आबकारी अधिकारी जय कुमार ने बताया कि आबकारी दल ने मुखबिर की सूचना पर गेगल टोल नाके के पास एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमे चावल के कट्टो के नीचे 500 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। पकडी गई शराब हरियाणा के करनाल से गुजरात परिवहन कर ले जायी जा रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी जय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रक संख्या रूऋ एम आर 55सी 6310 को रोक कर चालक से पूछताछ की तो उसने बिल्टी दिखाई, जिसमे चावल के कट्टे गुजरात ले जाना बताया गया।
जब तलाशी ली तो उसमे चावल के कट्टे के नीचे विभिन्न ब्रांड की भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब मिली, जिस पर ड्राईवर और उसके दो अन्य साथियो को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। आबकारी पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी उक्त शराब की लागत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।