भोपाल। सोमवार को शहर के प्रमुख घाटों पर लोगों की खासी भीड़ रही, यहां लोग अपने पितरों का तर्पण करने के लिए पहुंचे थे। सुबह से ही झील के पानी में लोग उतरकर सूर्यदेव को जल अर्पित करने के साथ ही पूर्वजों को याद करने पहुंचना शुरू हो गए थे। ब्राह्मणों ने कई लोगों को मंत्रोच्चारण के साथ पूर्वजों को तर्पण कराया।
सोमवार को पूर्णिमा के श्राद्ध के साथ ही पितृपक्ष शुरू हो गए हैं। शहर की गिन्नौरी, शीतल दास की बगिया, काली मंदिर घाट, कंठाली माता मंदिर घाट, खटलापुरा घाट और गायत्री शक्ति पीठ पर पितरों को जल अर्पित करने व तिल आदि से तर्पण का सिलसिला शुरू हुआ है। जो आने वाले 12 अक्टूबर तक चलेगा।
16 दिवसीय यह पर्व मोक्ष अमावस्या के साथ संपन्न होगा। जानकारों की माने तो पितृपक्ष में स्वर्ग लोक का द्वार खुल जाता है और पितरों का पृथ्वी पर आगमन होता है। इसीलिए उनके वंशज अपने-अपने पुरखों का श्राद्ध कर्मकाण्ड करते हैं। पूरे पितृपक्ष में लोग ज्ञात-अज्ञात आत्माओं को जल और तिल से तर्पण कर पितरों से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना और खुशहाली का आशीर्वाद मांगते हैं।
पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि श्राद्ध का कार्य मध्याह्न समय करने का नियम है, जो तिथि उस वक्त होती है, उसी का श्राद्ध होता है। पूर्णिमा का श्राद्ध अनंत चतुर्दशी के दिन रविवार को दोपहर में पूर्णिमा के प्रवेश के समय यानी 11.47 बजे शुरू हुआ। इसके साथ ही सोमवार को प्रतिपदा का श्राद्ध सुबह 8.21 बजे शुरू तिथि के साथ शुरू हुआ।
पितृपक्ष के लिए रहेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें
हबीबगंज से गया के लिए पहली पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को हबीबगंज से रवाना होगी। पितृपक्ष के दौरान 8 स्पेशल ट्रेनें हबीबगंज से गया के बीच चलाई जाएंगी। इनका कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन जारी है। ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-गया स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से 28 सितंबर के अलावा 1, 4 व 7 अक्टूबर को चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 01660 गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर के साथ ही 2, 5 और 8 अक्टूबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 01659 हबीबगंज-गया स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से दोपहर में 2.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01660 गया-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन गया स्टेशन से रात 8.40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 3.30 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। यहां रुकेगी: भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मिर्जापुर, मुगलसराय, ससाराम और डेहरी आनसोन स्टेशनों पर भी हाल्ट लेगी।