Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिग्विजय ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए मांगा और समय - Sabguru News
Home India City News दिग्विजय ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए मांगा और समय

दिग्विजय ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए मांगा और समय

0
दिग्विजय ने कोर्ट में हाजिर होने के लिए मांगा और समय
bhopal : Senior Congress leader Digvijay singh seeks time to appear before police

 

bhopal : Senior Congress leader Digvijay singh seeks time to appear before police
bhopal : Senior Congress leader Digvijay singh seeks time to appear before police

भोपाल। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एवं भर्तियों के मामले में पुलिस को अपने वकील के द्वारा सूचित किया है कि वह अपनी बेटी के इलाज के सिलसिले में अमरीका में हैं। लिहाजा वह इस संबंध में 30 सितम्बर को पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सकते हैं।

पुलिस ने 27 सितंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता को उनके सरकारी निवास पर एक नोटिस भेजा था। नोटिस में विधानसभा में कथित तौर पर अवैधानिक नियुक्तियों में उनके खिलाफ दर्ज मामले में उनसे पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए उन्हें 30 सितम्बर को सीएसपी कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया था।

सिंह के वकील अजय गुप्ता ने बताया कि मैंने जांच अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान को सूचित किया है कि मेरे मुवक्किल दिग्विजय सिंह अपनी बेटी के इलाज के सिलसिले में अमरीका में हैं, इसलिए वह बुधवार 30 सितंबर को यहां सीएसपी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकते। गुप्ता ने पुलिस से इस संबंध में 11 अक्तूबर के बाद की तारीख देने का निवेदन भी किया है।

राजधानी के जहांगीराबाद पुलिस थाने में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर 27 फरवरी 2015 को मप्र विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एंव भर्तियों के मामले में कांगे्रस के महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोप है कि सिंह के वर्ष 1993 से 2003 के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर मप्र विधानसभा में यह नियुक्ति घोटाला हुआ।

इस बीच, दिग्विजय सिंह ने अमरीका से ट्वीट किया कि शिवराजजी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपने यह जानते हुए कि मैं बेटी के इलाज के लिए अमरीका आया हुआ हूं, अनंत चतुर्दर्शी के दिन मेरे घर पर नोटिस भिजवाया, इसके लिए धन्यवाद। आप चिंता न करें, मैं भागूंगा नहीं। आपकी पुलिस को जो कार्रवाई करना है, करे।