नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में (पीओके) में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पीओके के नागरिक पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध -प्रदर्शन करते हुए आजादी की मांग कर रहे है।
एक निजी समाचार चैनल में दिखाए गए वीडियो के अनुसार पीओके के नागरिक इस इलाके में विकास ना होने से नाराज होकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। ये प्रदर्शन मुजफ्फराबाद, गिलगिट, कोटली सहित पीओके के अन्य इलाकों में हुए हैं।
वीडियो में लोग पाकिस्तान सरकार पर उनके मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कह रहे है कि पीओके के जो युवक जेहाद में शामिल नही होते, उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोग उठा ले जाते है।
वही महिलाओं के साथ भी ज्यादती बरती जाती है। वीडियो में लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नियंत्रण कश्मीर वाले इलाके से बेहतर भारत की स्थिति है। विरोध-प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए सरकार ने इलाके में भारी संख्या में सेना और पुलिस की तैनाती की गई है।
जानकारी हो कि पाकिस्तान नियंत्रित पीओके की स्थिति काफी खराब है। विकास ना होने पर यहां गरीबी काफी अधिक है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस इलाके का प्रयोग भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में करता रहा है।