इंदौर। बीती देर रात एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। महिला का पति भी पुलिस को घायल मिला है, वहीं उनका दस माह का बच्चा झूले में रोता हुआ मिला।
मामले में परिजनों ने आशंका जताई है कि अज्ञात बदमाशों ने चोरी या लूट के हत्या की है, जबकि पुलिस ने शंका के आधार पर पति को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है।
घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा कालोनी की है। आज गुरुवार को तड़के यहां रहने वाला पंकज घर के बाहर बेहोश पड़ा हुआ था। यह देख लोगों ने उसके परिजनों को सूचना देने के लिए घर पर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर एक युवक अंदर घुसा तो एक महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई थी। युवक ने शोर मचाया तो संजय के घर के ऊपर रहने वाले पंकज के ससुर मनोहर जादम व उसकी पत्नी माजरा देखने नीचे आए।
घर के अंदर मनोहर की बेटी रवीना (23) की लाश पड़ी थी, जबकि पंकज बाहर घायल पड़ा था। रवीना के शव के पास ही झूले में उसका दस महीने का बच्चा रोता हुआ मिला। इस बीच घर में रवीना की हत्या होने की खबर पूरे इलाके में फैल गई, घर के बाहर बड़ी संख्या में रहवासी जमा होने लगे थे। लोगों ने इसकी चंदन नगर थाने पर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि किसी धारदार हथियार से गला काटकर रवीना की हत्या की गई थी। घर में सामान बिखरा पड़ा था। पंकज को होश में लाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया बताया कि रात साड़े तीन बजे काले कपड़ों में मुंह पर कपड़ा बांधे चार लोग पंकज के घर में आ घुसे थे, आरोपियों ने पति-पत्नी दोनों पर हमला किया था, पुलिस को ये कहानी गले नहीं उतर रही है।
नीचली मंजिल पर चार लोग हमला करने आए लेकिन ऊपर रहने वाले सास-ससुर को इस बात की भनक तक नहीं लगी। ना ही आसपास रहने वालों ने कोई शोर सुना था। बताया जाता है कि पति शराब पीने का आदी है, घटना स्थल की जांच के बाद पुलिस को शक है कि वारदात में पति का हाथ हो सकता है, उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
वहीं ससुर मनोहर ने बताया कि पंकज मच्छी बाजार में भंगार का व्यापार करता है, पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। दो-तीन दिन से उन दोनों का पड़ोसी परिवार विवाद चल रहा था। कल भी विवाद होने पर पड़ोसी धमकी दे गए थे कि सुबह तक सबक सिखा देंगे, लेकिन उसके बाद सबने साथ बैठकर खाना खाया था। रात में सास-ससुर ऊपरी मंजिल पर अपने घर सोने चले गए थे।
आज सुबह शोर सुनकर देखा तो पंकज बाहर बेहोश पड़ा था, जबकि घर के अंदर रवीना की लाश पड़ी मिली। मामले में पुलिस का कहना है कि पंकज से पूछताछ की जा रही है, वहीं अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।