बडग़ांव (रानीवाड़ा-जालोर)। समीपवर्ती गुजरात के धानेरा से पशुपालकों को भुगतान के लिए बैंक से साढ़े पांच लाख रुपए लेकर लौट रहे दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव की आंखों में मिर्ची झोंक अज्ञात बदमाश राशि से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
धानेरा (गुजरात) के थानाधिकारी एसएन पटेल के अनुसार जालोर जिले के बडग़ांव के समीपवर्ती धानोल गांव में बनास डेयरी की ओर से दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति संचालित की जा रही है। समिति का सचिव धानोल निवासी अजबाराम चौधरी शुक्रवार को पशुपालकों की ओर से डेयरी को आपूर्ति किए गए दूध का भुगतान लेने धानेरा गया था।
वहां से 5 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान लेकर बैग में डालकर मोटरसाइकिल पर धानोल जा रहा था। धानेरा से निकलते ही राजस्थान सीमा पर स्थित गुजरात सरहद के गांव अनापुर के समीप गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी।
अजबाराम स भलता इससे पहले ही बदमाश साढ़े पांच लाख रुपए से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। स भावित मार्गों पर नाकाबंदी करवाई किन्तु समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कहीं पता नहीं चला।