Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंबाजी शक्ति पीठ को बम से उड़ाने की धमकी - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad अंबाजी शक्ति पीठ को बम से उड़ाने की धमकी

अंबाजी शक्ति पीठ को बम से उड़ाने की धमकी

0
अंबाजी शक्ति पीठ को बम से उड़ाने की धमकी
bomb hoax at gujarat ambaji temple
 bomb hoax at gujarat ambaji temple
bomb hoax at gujarat ambaji temple

आबूरोड। समीपवर्ती गुजरात की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध अंबाजी शक्ति पीठ व गब्बर स्थित मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार रातभर मंदिर व गब्बर स्थित मंदिर परिसर में बम की तलाश की। अल सुबह तक चली छानबीन के बावजूद कुछ नहीं मिलने से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

अंबाजी शक्ति पीठ देश व गुजरात में लोकप्रिय है। मंदिर पर 358 स्वर्ण कलश लगे हुए है। मंदिर को पूरी तरह से स्वर्ण जडि़त करने का कार्य प्रगति पर है। मां के दरबार में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है। श्रद्धा का केंद्र बने शक्ति पीठ आतंकवादियों के निशाने पर है। इसी के चलते मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है।

आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं की समूची जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। भादरवीं पूर्णिमा व नवरात्र में भक्तों के सैलाब के चलते सुरक्षा के इंतजाम और अधिक कड़े कर दिए जाते है।

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा और बढ़ाई

गुजरात के बड़ोदरा पुलिस को अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया। पत्र में अंबाजी शक्ति पीठ व गब्बर स्थित मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पत्र पड़ते ही गुजरात पुलिस महकमें हड़क प मच गया। बड़ोदरा पुलिस ने तत्काल अंबाजी पुलिस के साथ आला सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।

सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय

मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र से हड़बड़ाई सुरक्षा एजेंसिया व पुलिस अतिसक्रिय हो गई। गुरुवार देर रात को बड़ोदरा पुलिस, एसओजी, क्यूआरटीएस, डॉग स्क्वॉयड समेत बम निरोधक दस्ता व पुलिस अधिकारियों लवाजमा अंबाजी पहुंचा। रात करीब दो बजे मंदिर परिसर में सघनता से बम की तलाश शुरु की गई। लेकिन, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस व सुरक्षा एजेंसिया गब्बर पहुंची।

सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर समेत स्थापित 51 शक्ति पीठों व आसपास बम की तलाश की। रोप-वे को रुकवा दिया गया। अल सुबह तक चली तहकीकात व छानबीन के बाद कुछ नहीं मिलने से सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस ने राहत की सांस ली। मंदिर व गब्बर को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला। बड़ी साजिश थी। मंदिर परिसर, गब्बर व रोप-वे में बम की तलाश की गई। लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा।