नई दिल्ली। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कल रात कथित तौर पर खुद को गोली मार लेने वाले 22 साल के शख्स ने शुक्रवार को दावा किया कि वह दिल्ली मेट्रो को ‘उड़ाने’ जा रहे एक शख्स को मारने जा रहा था और गलती से खुद को ही गोली मार बैठा।
इस शख्स का नाम शिवेश अधिकारी है जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है और मार्शल आर्ट प्रशिक्षक है। डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि ने कहा कि अधिकारी के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह होता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अधिकारी ने दावा किया कि 28 सितंबर को उसे एक शख्स के बारे में सूचना मिली कि उसने गुरुवार की शाम को दिल्ली मेट्रो को उड़ाने की योजना बनाई है।
अधिकारी के मुताबिक शिवेश अधिकारी ने यह दावा भी किया है कि उसने इस बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष को दो बार फोन किया लेकिन किसी ने उसका फोन नहीं उठाया।
इसके बाद उसने खुद खतरे को खत्म करने की जिम्मेदारी ली और एक अज्ञात सोत से देसी बंदूक हासिल की।
जब पुलिस कर्मियों ने उससे सख्ती से पूछा कि वह चांदनी चौक पर मेट्रो स्टेशन परिसर में हथियार के साथ किस तरह चला गया तो उसने बताया कि सुरक्षा जांच के समय उसके पास कोई हथियार नहीं था।
अधिकारी के मुताबिक उसने अपनी बहन को ग्राहक सहायता केबिन और निकास वाले एक एएफसी गेट के बीच लगे करीब तीन फुट ऊंचे कांच के पास इंतजार करने को कहा था और उसके अंदर पहुंचने पर एक बैग देने को कहा था।
शिवेश नोएडा के लिए रवाना हुआ था, जिसके लिए उसे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो बदलनी थी। उसने पुलिस को बताया कि रात करीब 945 बजे दूसरी मेट्रो लेने से पहले वह अपने हथियार की जांच करना चाहता था इसलिए वह मेट्रो स्टेशन पर ही एक सुनसान से कोने में पहुंचा, लेकिन गलती से वह खुद को ही गोली मार बैठा। वह अब खतरे से बाहर है। उसकी बहन ने पूछताछ में बैग में हथियार होने का पता होने से इनकार किया।