जयपुर। हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर के आयोजन से पहले जयपुर के अमर जवान ज्योति जनपथ पर 6 अक्टूबरको प्रातः 9 बजे वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें 50 हजार से ज्यादा युवा और छात्र समवेत स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन करेंगे। जयपुर में होने वाले इस अनूठे कार्यक्रम में वन्देमातरम् का कीर्तिमान बनाया जाएगा।
हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर के अध्यक्ष सीए. डॉ. सुभाष बापना ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध संगीतज्ञ विक्रम हाजरा देशभक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति देंगे।
देशभर से आए सौ सितारवादक भी इस मौके पर प्रस्तुति देंगेसितारवादकों में 70 प्रतिशत वादक महिलाऐं होंगी। वन्देमातरम् के साथ राष्ट्र वन्दना भी होगी। इसमें प्रसिद्ध बांसुरीवादक विक्रम हाजरा के साथ सितारवादकों का दल जुगलबंदी करेगा। जिस समय राष्ट्र वन्दना हो रही होगी, उस समय मंच पर राष्ट्र ध्वज तिरंगे की अदभुत छटा होगी।
हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर के संयोजक संजय कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे होंगी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी स्कूल, कॉलेज और युवा समूह के स्तर पर पिछले 15 दिनों से अलग-अलग स्थानों पर हो रही है। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए अत्यंत उत्साह देखा जा रहा है।
वॉइस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम संयोजक डॉ. कैलाश मौंढे ने बताया कि इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के भक्त भी सहयोग कर रहे है। इसके साथ ही लगभग 400 विद्यालय एवं 100 महाविद्यालयों के छात्र व छात्राऐं एवं अध्यापक-अध्यापिकागण भी बड़ी संख्या मे शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए विभिन्न संस्थाओं के 400 कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगे हैं। कार्यक्रम में विधायक, सांसद व अन्य अधिकारी व जयपुर के 5000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित होंगे।