जयपुर। सबसे बड़े साहित्यिक समारोह के रूप में विख्यात ज़ी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने 2016 के आयोजन में शामिल होने वाली शख्सियतों की सूची में 165 विश्व-स्तरीय भारतीय और अंतरराश्ट्रीय लेखकों के नामों की गुरूवार को घोषणा की।
खूबसूरत और ऐतिहासिक डिग्गी पैलेस होटल में 21 से 25 जनवरी, 2016 को आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल के नौवें संस्करण में देश-दुनिया के जाने-माने समकालीन अग्रणी लेखक साहित्य के इस वैष्विक उत्सव में एकसाथ नज़र आएंगे।
सुर्खियां बटोरने वाले नामों के भी इस साल उत्सव में आना तय है, जिनमें चर्चित कवि, उपन्यासकार, साहित्यिक आलोचक, निबंधकार और पर्यावरण कार्यकर्ता मारग्रेट एटवुड भी शामिल हैं, जिनके नए उपन्यास ‘द हार्ट गोज़ लास्ट’ को दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा सराहा गया है।
इसके साथ ही , भारतीय पाठकों की पीढि़यों से पसंदीदा रस्किन बॉन्ड, दुनिया के महानतम जीवित फोटोग्राफरों में से एक स्टीव मैककरी, विवादों में रहने वाले हॉर्वर्ड के इतिहासकार नियाल फर्ग्युसन और ब्रिटेन के राश्ट्रीय ट्रेजर स्टीफन फ्राय शामिल हैं।
फ्रांसीसी अर्थशास्त्री और संपत्ति एवं आय में असमानता के लिए दुनिया भर आवाज उठाने वाले थॉमस पिकेटी, बोस्नियाई अमेरिकी फिक्शन लेखक अलेक्जे़डर हेमोन, इज़रायली लेखक और शांति कार्यकर्ता डेविड ग्रॉसमैन और भारत के सर्वाधिक चर्चित मनोविश्लेशक एवं लेखक सुधीर कक्कड़ भी इसमें भाग लेंगे।