मुंबई। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का नियोजित कार्यक्रम रद्द हो जाने से विपक्ष ने जमकर सरकार को आड़े हाथो लिया और सरकार की जोरदार आलोचना किया है।
हालांकि शिवसेना ने इस मुद्दे पर अपने रुख पर कायम रहने की भूमिका अपनाई है। उधर गुलाम अली ने कहा कि वह कार्यक्रम रद्द होने से दुखी है , नाराज नहीं हैँ।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि यह सही है कि भारत -पाक सीमा पर भारतीय सैनिक हर दिन शहीद हो रहे हैं । इसलिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और पाक के सामने झुक गए हैं।
इसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना के सामने झुकते हुए गुलामअली के कार्यक्रम को होने नहीं दिया है। संजय निरुपम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कमजोर साबित हुई है।
राकांपा प्रदेश प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहाकि गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने से राज्य सरकार की साख प्रभावित हुई है। मलिक ने कहा कि खेल, फिल्म व कला को राजनीति से अलग रखना जरुरी है।
मलिक ने कहा कि कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार जावेद मियादाद जो कि पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं , उनका सम्मान मातशी पर स्व.बालासाहेब ठाकरे ने किया था।
उस समय उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे दोनों मातोशी के नीचे खड़े थे। अचानक शिवसेना ने गुलाम अली जैसे गजल गायक का कार्यक्रम रद्द करवा दिया है, जो वर्तमान सरकार की कारगुजारी को ही दर्शाता हैं।