नई दिल्ली। भारत रूस से नई पीढ़ी का एस-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली खरीदने पर विचार कर रहा है। भारतीय वायुसेना के इस प्रस्ताव पर जल्द ही रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को अध्यक्षता वाली डिफेंस अक्वीजिशन काउंसिल (डीएसी) विचार करेगी।
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार अपने प्रमुख सहयोगी रूस से ऩई पीढ़ी का 12 एस-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली खरीदेगी। ये मिसाइल दुश्मन के विमानों, खुफिया लड़ाकों, मिसाइलों और ड्रोन विमानों को 400 किलोमीटर तक की दूरी से ही ध्वस्त कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच होने वाला यह प्रॉजेक्ट अभी प्रांरभिक चरण में है। इस पर फैसला दोनों देशों के बीच के सरकारों के बीच करार के बाद होगा। करार के बाद इस मिसाइल प्रणाली को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा।
जानकारी हो कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर आगामी दिसंबर को रूस के दौरे पर जाने वाले है। इस दौरान इस समझौते पर वार्ता होने की उम्मीद है।