नई दिल्ली। घूसखोरी के आरोपों में हटाये गए पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान से सबक लेते हुए रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के विधायकों और उनके परिजनों की क्लास ली।
इस दौरान केजरीवाल ने अपने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वह किसी भी बहकावे में न आए ताकि, आसिम जैसा मामला फिर से नहीं हो सके ।
केजरीवाल ने अपने विधायकों को पार्टी की पृष्ठभूमि, उसकी विचारधारा और इसके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उठने के बारे में याद दिलाया । बैठक में विधायकों को कड़ा संदेश देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा । चाहे वह पार्टी के अंदर कोई भी हैसियत रखता हो।
इस बैठक में विधायकों को याद दिलाया गया कि वह राजनीति में क्यों आए हैं । इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों के परिजनों को किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार एवं प्रलोभन में न आने के लिए सावधान किया । इस दौरान आप की दिल्ली इकाई के सचिव दिलीप पाण्डेय ने कहा कि हम गरीबी और अपमान सह सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार कतई नही ।