Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवजात शिशु की मौत पर JLN अस्पताल में हंगामा - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer नवजात शिशु की मौत पर JLN अस्पताल में हंगामा

नवजात शिशु की मौत पर JLN अस्पताल में हंगामा

0
नवजात शिशु की मौत पर JLN अस्पताल में हंगामा
tension erupted after newborn death in JLN hospital ajmer
tension erupted after newborn death in JLN hospital ajmer
tension erupted after newborn death in JLN hospital ajmer

अजमेर। प्राइवेट अस्पताल में डिलेवरी के बाद नवजात शिशु की हालत बिगडऩे पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए बालक की मंगलवार सुबह मौत होने पर उसके परिजन ने हंगामा मचा दिया।

बाद में पुलिस की समझाईश के बाद मृतक बालक के शव को उसके परिजन लेकर अस्पताल से रवाना हुये तब जाकर मामला शांत हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागौर जिले से एक नवजात शिशु को उसके परिजन गंभीर रूप से बीमार हालत में लेकर यहां जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में सोमवार देर रात को लेकर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि उक्त बालक की डिलेवरी नागौर जिले के ही किसी प्राइवेट अस्पताल में सोमवार देर शाम को हुई थी, जहां डिलेवरी के वक्त गंदा पानी बालक की श्वास नलिका में प्रवेश कर जाने के कारण उसकी हालत बिगडी तो उसे प्राईवेट अस्पताल से यहां जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रैफर किया गया।

बताया जा रहा है कि रात को बीमार बालक को भर्ती तो कर लिया गया तथा उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे वेंटीलेटर पर भी रखा गया था।

लेकिन बालक के परिजन ने उसकी मौत के बाद आरोप लगाया कि रात को वे लोग कई बार वार्ड में तैनात रेजीडेंट चिकित्सक के आगे गिडगिडाते रहे और बीमार बच्चे को देखने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उस समय रेजीडेंट चिकित्सक ने नर्सिंग कर्मी को भेज कर इतिश्री कर ली।

बाद में जब बालक अंतिम सांस लेने लगा तो रेजीडेंट चिकित्सक ने आकर बालक की सुध ली और रात को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को बुलाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वार्ड में नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड (होमगार्ड सुरक्षा कर्मी) भी घटना के समय मौजूद नहीं था, जिसके चलते मृतक बालक के परिजन ने जब हंगामा मचाया तो उन्हें नियंत्रिात करने के लिए कोई मौजूद नहीं था।

बताया जा रहा है कि बालक की मौत से उखडे परिजन रेजीडेंट चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों से हाथापाई करने पर आमादा हो गए, लेकिन उस समय रेजीडेंट चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी ने अपना आपा नहीं खोया और बालक के परिजन की हरकत को नजरअंदाज करते रहे, बाद में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी पुष्पेन्द्र को सूचना देकर वहां पुलिस को बुलवा लिया गया।

चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पुष्पेन्द्र ने बताया कि नागौर के एक बालक की सुबह मौत होने के बाद उसके परिजन ने हंगामा किया था, जिसकी सूचना पाकर वे शिशु रोग विभाग पहुंचा और परिजन व चिकित्सकों के बीच समझाईश करके मामले को शांत करा दिया। मामला शांत होने के बाद मृतक बालक के शव को लेकर उसके परिजन वहां से नागौर के लिए रवाना हो गए।


इनका कहना है: रात को एक नवजात बालक को गंभीर हालत में लेकर नागौर से उसके परिजन पहुंचे थे, जिसे भर्ती करके उसके परिजन को संबंधित चिकित्सक ने बालक की गंभीर हालत के विषय में बताकर उसका उपचार शुरू कर दिया था।

बालक को वेंटीलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन डिलेवरी के वक्त बालक की श्वास नलिका में गंदा पानी चले जाने के कारण उसकी हालत लगातार बिगडती गई और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

बालक की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल में रुदन मचाया था, इसके अलावा ऐसी हालत में परिजन तरहतरह के आरोप अक्सर लगाते हैं, लेकिन यूनिट के रेजीडेंट चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों ने संयम रखा और परिजन को समझाईश करके वहां से रवाना किया गया।