पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके एक तांत्रिक से आशीर्वाद लेने संबंधी वीडियो के वायरल होने और उस पर विपक्षी दलों के नेताओं के चुटकी लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बेटा समझकर कोई बुजुर्ग यदि गले मिलता है तो इसमें बुराई क्या है और लोगों को आश्चर्य क्यों हो रहा है।
कुमार ने शनिवार को कहा कि वह एक बुजुर्ग के पास आशीर्वाद लेने गए थे और उन्होंने बेटा समझकर उन्हें गला लगाया तथा आशीर्वाद दिया तो इसमें क्या
बुराई हो गई और इसमें हैरत की बात क्या है। उन्होंने कहा कि वह बुजुर्ग के पास राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कोई साजिश रचने नहीं गए थे।
गौरतलब है कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग को मुख्यमंत्री को गले लगाते हुए दिखाया गया है। इस पर कई दलों के नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा है कि हार को निकट देखकर कुमार अब तांत्रिकों का सहारा ले रहे हैं।
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमार के अब बाबाओं के पास जाने से कुछ नहीं होगा और वह तो अपने गठबंधन सहयोगी यादव के खिलाफ षडयंत्र करने तांत्रिक के पास गए थे।