जम्मू। पाकिस्ंतान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है तथा उसने लगातार सीमापार से गोलाबारी जारी रखते हुए चौथे दिन संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखा और सांबा व कठुआ जिलों मे 30 सीमा चौकियों और कई गांवों को मोर्टार बमों और भारी मशीनगनों से निशाना बनाया जिसके कारण एक नागरिक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चौकियों पर बिना किसी उकसावे के बीती रात करीब सात बजे से गोलीबारी शुरू की।’’पाकिस्तानी रेंजरों ने 82 मिमी के मोर्टार दागे और भारी मशीनगनों से रामगढ़, सांबा, कठुआ और हीरानगर सेक्टरों में 30 सीमा चौकियों तथा सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया।
बीएसएफ के जवानों भी जवाबी कार्रवाई की जो सुबह करीब पांच बजे तक जारी थी। वहीं रामगढ़ सेक्टर में सुबह मोर्टार बम फटने से एक ग्रामीण घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी में कई पशु या तो मारे गए या घायल हो गए हैं। पाकिस्तान द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा संघर्षविराम उल्लंघन 12 सितंबर को दिल्ली में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई महानिदेशक स्तर की वार्ता के बाद रुक गया था। लेकिन 23 अक्तूबर को पाक सैनिकों ने वापस संघर्षविराम उल्लंघन शुरू करते हुए गोलीबारी की थी। अब तक एक नागरिक की मौत हो चुकी है और सात लोग घायल हो चुके हैं।