Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नीतीश के कम्यूटर में लालू वायरस लगा है : पीएम मोदी - Sabguru News
Home Bihar नीतीश के कम्यूटर में लालू वायरस लगा है : पीएम मोदी

नीतीश के कम्यूटर में लालू वायरस लगा है : पीएम मोदी

0
नीतीश के कम्यूटर में लालू वायरस लगा है : पीएम मोदी
bihar polls phase 3rd : pm modi addresses a rally in buxar
bihar polls phase 3rd : pm modi addresses a rally in buxar
bihar polls phase 3rd : pm modi addresses a rally in buxar

बक्सर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नीतीश युवाओं को कंप्यूटर देने का वादा करते हैं, लेकिन नीतीशजी आपके कंप्यूटर में तो लालू वायरस लगा हुआ है। यह लालू वायरस वाला कंप्यूटर बिहार के लोगों को नहीं चाहिए।  मनरेगा में काम होता तो किसानों को पानी मिल जाता है।


प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर के एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली हरित क्रांति पंजाब, हरियाणा से आई थी, दूसरी हरित क्रांति बिहार से आएगी। बक्सर में पानी की कमी नहीं है, फिर भी खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है बिहार। इसलिये यह चुनाव विकास के लिए होना चाहिए।


कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने तो सभी सीटें एनडीए को दे दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश तब आगे बढ़ेगा, जब देश का पश्चिमी छोर आगे बढ़ेगा।  यदि यह इलाका पिछड़ा रह गया तो देश भी तेजी से आगे नहीं बढ़ पाएगा। बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है।


मोदी ने कहा कि क्या लालू नीतीश ने दलित, महादलित, युवा, गरीब, पिछड़े और अतिपिछड़ों का भला किया है। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। बिहार को बर्बाद करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।

किसी को भी बिहार की चिंता नहीं है। लालू और नीतीश में होड़ मची है कि मोदी को कौन कितने चांटा मारता है। लालू और नीतीश जी जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही राज्य में कमल खिलेगा। गाली गलोच कर अब बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकते आप।


बिहार में आसमानी ताप और चुनावी गर्मी भीड़ को देखकर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह परिवर्तन का मेला है। 25 साल के जुल्म का अंत 8 नवंबर को सामने आने वाला है। बड़े भाई और छोटे भाई ने 25 साल सरकार चलाई है। 25 साल का समय कम नहीं होता है। इन दोनों को अपने 25 साल के काम हिसाब देना चाहिए, जो कि वे नहीं दे रहे।