बाड़मेर। बाड़मेर में ओम माथुर के पोस्टर क्या लगे राज्य की राजनीती में आग लग गई ।खुद माथुर हैरान। उन्होंने अपना खंडन जारी किया। राजे ने माथुर पोस्टर प्रकरण पर पूरी रिपोर्ट मांगी हैं।आखिर पोस्टर किसने लगाए।
मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विरोध की राजनीती हावी रही। कानून व्यवस्था पे कोई ध्यान नही गया मुख्यमंत्री जबरदस्त नाराज हो गई।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाडमेर दौरे के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों के साथ लगाए गए पोस्टरों के मामले में नगरपरिषद ने होर्डिंग लगाने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया है।
नगरपरिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि होडिंग प्रकरण में ठेकेदार को नोटिस देने के साथ विवादित पोस्टर हटाए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि इन पोस्टरों में ‘ओम माथुर आएगें खुशहाल राजस्थान बनाएंगे’ नारे लिखे गए थे. हालांकि माथुर ने इसकी जानकारी से इंकार करते हुए किसी की शरारत बताया है।
राजे के दौरे में विरोध की राजनीति ज्यादा हावी रही तथा पूर्व विदेश मंत्री जसंवत सिंह तथा माथुर को लेकर प्रदेश में राजनीति के नए संकेत दिए गए।
मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी थी तथा उन्होंने पुलिस के बड़े अधिकारियों को इसके पीछे छिपे लोगों की जानकारी लेने के भी निर्देश दिए।