अजमेर। राजस्थान में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक विशेष शाखा ने मंगलवार को दूदू में एक पटवारी को जमीन का नाप करने के बदले में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।
अजमेर एसीबी स्पेशल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी शिवदयाल ने शिकायत की थी कि पटवारी सुरेन्द्र स्वामी ने जमीन का नाप चौक करने के बदले में 30 हजार रुपए की मांग की, लेकिन बाद में 15 हजार रुपए में राजी हो गया।
उन्होंने बताया कि एसीबी ने सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाए जाने पर दूदू में जाल बिछाकर परिवादी शिवदयाल से 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए पटवारी सुरेन्द्र गोस्वामी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।