Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुश्किल में शाहरुख और जूही, ईडी ने भेजा सम्मन - Sabguru News
Home Sports Cricket मुश्किल में शाहरुख और जूही, ईडी ने भेजा सम्मन

मुश्किल में शाहरुख और जूही, ईडी ने भेजा सम्मन

0
मुश्किल में शाहरुख और जूही, ईडी ने भेजा सम्मन
ED summons to shahrukh khan over sale of KKR share
ED summons to shahrukh khan over sale of KKR share
ED summons to shahrukh khan over sale of KKR share

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने नाइट राइडर्स स्पोट्र्स प्राइवेट लि. के शेयर अभिनेत्री जुही चावला के पति जय मेहता की मारीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने के मामले में नियमों का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर अभिनेता शाहरूख खान को सम्मन भेजा है।

मामला 2008-09 मेें नाइट राइडर्स स्पोट्र्स प्राइवेट लि. केआरएसपीएल के शेयर बिक्री से जुड़ा है। यह कंपनी शाहरूख की रेड चिली की है जिसमें चावला और उनके पति भी हिस्सेदार हैं।

ईडी सूत्रों ने बताया कि यह तीसरी बार है जब शाहरूख को सम्मन भेजा गया है और हम उनके किसी भी समय आने की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ सूचना के लिये उनकी उपस्थिति जरूरी है जो उन्ही की जानकारी में है। इससे पहले, अभिनेता को इस महीने की शुरूआत में सम्मन भेजा गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ईडी इस आरोप की जांच कर रहा है कि जय मेहता की कंपनी सी आईलैंड इनवेस्टमेंट्स को बेचे गए उसका शेयर मूल्य बाजार भाव से आठ से नौ गुना कम था।

उल्लेखनीय है कि 2011 में ईडी ने करीब 100 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़े मामले में शाहरूख से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी जूही और मेहता के बयान पहले ही रिकार्ड कर चुकी है।

वर्ष 2008 में गठन के समय रेड चिली के पास केआरएसपीएल के 9,900 शेयर थे। ईडी की बाह्य एजेंसी द्वारा तैयार मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार जिस समय केआरएसपीएल के शेयर मेहता की कंपनी को दिए गए शेयर का मूल्य 70 से 86 रुपए के बीच प्रति इक्विटी होना चाहिए था लेकिन ये शेयर 10 रुपए के भाव पर जारी किए गए।

विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून फेमा के तहत सूचीबद्ध कंपनी के मामले में भारत से बाहर रहने वाले व्यक्ति को अगर कोई शेयर जारी किया जाता है, उसका मूल्य पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश के मुताबिक या पूर्व कंट्रोलर ऑफ कैपिटल इश्यू सीसीआई के दिशानिर्देशों के तहत चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा निर्धारित मूल्य से कम नहीं होना चाहिए। इस बारे में संपर्क किए जाने पर अभिनेता के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।