Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हार के डर से मोदी गुस्से में कर रहे हैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल : राहुल - Sabguru News
Home Bihar हार के डर से मोदी गुस्से में कर रहे हैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल : राहुल

हार के डर से मोदी गुस्से में कर रहे हैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल : राहुल

0
हार के डर से मोदी गुस्से में कर रहे हैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल : राहुल
bihar-polls-rahul-gandhi-hits-back-at-pm-modi
bihar-polls-rahul-gandhi-hits-back-at-pm-modi
bihar-polls-rahul-gandhi-hits-back-at-pm-modi

मधुबनी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के डर से वह गुस्से में महागठबंधन नेताओं को शैतान,तांत्रिक और बेवकूफ कह रहे हैं।

गांधी ने बेनीपट्टी में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गुस्से में हमें गाली दे रहे हैं,हमें इडियेट कह रहे हैं। साफ है हार के डर से मोदी इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी बिहार में आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब बिहार के लोगों पर दूसरे राज्यों में हमला होता है तो वह चुप रहते हैं।

बिहार के लोगों को महाराष्ट्र में जब शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ता पीटते हैं तो मोदी कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता चुनाव जीतने के लिए धर्म-सम्प्रदाय सहित सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गांधी ने कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया है।

वह बिहार में आकर भी वादों की झड़ी लगा रहे हैं लेकिन इस बार राज्य की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी कभी योग करवाते हैं,कभी झाड़ू लगवाते हैं लेकिन गरीबों और किसानों के लिए कभी कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और योग से युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा।

मोदी के कीमती सूट पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि बिहार में ‘सूट-बूट’ की सरकार नहीं बनने वाली। देश के लोगों को समझ आ गया है कि राजग को वोट देकर गलती की। गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में ही युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा।

युवाओं को यहीं प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाया जाएगा। बिहार के प्रत्येक जिले में विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की जनता से अपील करते हुए कहा कि इसकी बनने पर राज्य का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।