अनादरा (सिरोही)। सिरोही जिले के समीपवर्ती लूणोल ग्राम पंचायत सरपंच पर पंचायत के चेक चुराकर लााों रुपए का गबन करने का मामला उजागर हुआ है।
थानाधिकारी घेवरसिंह राजपुरोहित के अनुसार थल निवासी एवं हाल लूणोल ग्रामसेवक प्रकाशकुमार देवासी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पंचायत का बचत खाता अनादरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर शाखा में है। जिसकी चेकबुक उसके जिमे रहती है।
इस चेक बुक में चेक पर हस्ताक्षर करवाने के दौरान करोंटी निवासी लूणोल सरपंच ललितकुमार पुत्र मोहनलाल माली ने चेक चुरा लिए। जिसमें से चेक नबर 013832 के जरिए 9 जून 2015 को दस लाख रुपए, चेक नबर 013846 के जरिए 23 जून, 2015 को दस लाख रुपए, चेक नबर 013847 के जरिए 28 जुलाई, 2015 को पंद्रह लाख रुपए, चेक नबर 013850 से 25 अगस्त, 2015 को दस लाख रुपए एवं चेक नबर 013849 के जरिए 10 सितबर, 2015 को दस लाख रुपए अपनी रीडिआ फेब्रिक्स नाम की फर्म में ट्रांसफर कर दिए गए।
जानकारी होने पर 27 अक्टूबर को बैंक जाकर स्टेटमेंट देखा तो वस्तुस्थिति सामने आई। इस पर बैंक अधिकारी से सपर्क किया तो पता चला कि उपरोक्त चेक एसबीबीजे आबूरोड शाखा के माध्यम से क्लीयर हुए है। आबूरोड जाने पर शाखा प्रबंधक ने चेक वाउचर बताए। जिनपर उसके (ग्रामसेवक) के पुर्जी हस्ताक्षर एवं फर्जी मोहर अंकित पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को ही पंचायत के सबंधित रेकर्ड को मंगवाकर जांच आरभ कर दी। समाचार लिखे जाने तक सरपंच को दस्तियाब नहीं किया गया था।