जयपुर। जयपुर पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर छापा मारकर 13 महिलाओं समेत 43 लोगों को वेश्यावृत्ति और आबकारी कानून के तहत गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण शर्मा ने बताया कि सेज थाना इलाके में एक निजी फार्म हाउस पर मारे गए छापे के दौरान 12 महिलाओं और 26 लड़कों को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार करके उनके कब्जे से शराब, फ्लेवर्ड तम्बाकू और अन्य सामग्री बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि फार्म हाउस के एक कमरे में पांच लोगों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ पीटा और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि पांच लोगों के खिलाफ सट्टे निरोधक के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शर्मा ने बताया कि केयर टेकर के अनुसार फार्म हाउस भारतीय पुलिस सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी का है, जो दिल्ली में रह रहे है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने करणी विहार थाना क्षेत्र में एक होटल में छापा मारकर एक युवती और चार युवकों को वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है जबकि 20 लोगों को शराब के साथ पकड़ा है। होटल में शराब परोसने का लाइसेंस नहीं था। फार्म हाउस के केयर टेकर को भी गिरफ्तार किया गया है।