जैसलमेर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सूखा पीडि़त और फसल खराबी की वजह से आत्महत्या करने वाले किसानों की मदद के लिए बुधवार को एक चैरिटी शो किया और गन्ने का रस निकाल कर 6600 रुपए कमाए।
अपनी आगामी फिल्म एयरलिफ्ट की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए अक्षय कुमार ने सीमा सुरक्षा बल उत्तरी क्षेत्र में सूखा पीडि़त किसानों की मदद के लिए एक चैरिटी शो किया और खुद मशीन से गन्ने का रस निकाल कर सौ रुपए प्रति गिलास बेचा।
वह करीब आधे घंटे तक गन्ने की मशीन पर खड़े होकर जूस निकालते रहे। उनके द्वारा बेचे जा रहे जूस को पीने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें लग गई। इसके बाद अक्षय कुमार ने कहा कि जूस की बिक्री के बाद जो राशि एकत्रित हुई है उसकी सौ गुना राशि किसानों को मदद स्वरूप दी जाएगी।
अक्षय सुबह करीब ग्यारह बजे बीएसएफ परिसर पहुंचे जहां महानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने उनका स्वागत किया और बल के अनेक अधिकारियों एवं जवानों ने उनके साथ फोटो खिंचाए। अक्षय कुमार ने 116वीं वाहिनी परिसर में डेढ़ घंटे से ज्यादा वॉलीबाल मैच खेला।
उन्होंने बीएसएफ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा बीएसएफ ही करती है और यदि लड़ाई होती है तो बीएसएफ ही सबसे पहले लडऩे जाती है। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें फौजी का किरदार निभाना अच्छा लगता है और वह कई बार नौ सेना, थल सेना और बीएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों का रोल अदा कर चुके है।