हिसार। हरियाणा में हिसार के हांसी स्थित एक शापिंग मॉल से बादाम चुराने के मामले में गिरफ्तार दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हांसी में इजी डे मॉल से बादाम चुराते हुए पकड़ी गईं मां बेटी को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जींद जिले के सैंथली गांव की युवती प्रिया गत मंगलवार देर शाम अपनी मां लाजवती के साथ एक कार से सामान खरीदने के लिए ईजी डे मॉल पहुंची।
उन्होंने मॉल में रखे बादाम के छह पैकेटों को अपने कपड़ों में छुपाकर ले जाने का प्रयास किया लेकिन मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉल के सामान पर नजर रखने वाले कर्मियों की नजर इन पर पड़ गई।
जब तलाशी के लिये इन्हें रोका तो दोनों भागने का प्रयास करने लगी लेकिन मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड लिया।
पुलिस ने मॉल मैनेजर अजय गुप्ता की शिकायत पर मां पुत्री के खिलाफ धारा 380 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।