Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है: सना खान - Sabguru News
Home Entertainment हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है: सना खान

हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है: सना खान

0
हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है: सना खान
Bollywood actress Sana Khan says turning comedian big jump in my career
Bollywood actress Sana Khan
Bollywood actress Sana Khan says turning comedian big jump in my career

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का कहना है कि हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है।

विवादास्पद रियलिटी टीवी शो’बिग बॉस हल्ला बोल’ के माध्यम से सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री सना खान ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के दूसरे सीक्वल में काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार का किरदार निभाना उनके करियर की एक बड़ी उछाल है।

Bollywood actress Sana Khan says turning comedian big jump in my career
Bollywood actress Sana Khan says turning comedian big jump in my career

सना ने कहा कि मैं ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हूँ, मैं इसमें हास्य कलाकार हूं और यह मेरे करियर की बड़ी उछाल है।

Bollywood actress Sana Khan turning comedian
Bollywood actress Sana Khan turning comedian

उल्लेखनीय है कि ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल में सना खान के अलावा आफताब शिवदासानी, शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा की भी अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा, मैंने ‘जय हो’ में नकारात्मक भूमिका निभाई। मैं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हूं, इसलिए मेरे लिए यह बड़ी बात है। हालांकि इसमें देरी हुई, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे इसमें मौका मिला।