इलाहाबाद। जनपद के कौंधियारा थानान्तर्गत जारी बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार की भोर शार्टसर्किट से लगने से बीस लाख की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी। सूचना पर अग्नि शमन दल के कर्मचारी छह गाडि़यां लेकर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के जारी बाजार में महेश केशरवानी की कपड़े की दुकान है और बगल में ही गोदाम है। घर लगभग एक किलो मीटर दूर है।
सोमवार की रात दुकान बन्द करके अपने घर चला गया। मंगलवार की सुबह वह दुकान खोलने आया तो गोदाम से धुंआ के गुब्बार उठ रहे थे।
यह देखते ही उसने तत्काल कपड़ हटाने लगा और शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना जारी चैकी प्रभारी को दिया। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी जारी पहंचे तो आग काफी विकराल हो चुकी थी।
चैकी प्रभारी ने तत्कला अग्निशमन दल को खबर दिया। सूचना मिलते ही अग्नि शमन दल के लोग छह गाडि़या लेकर पहुंचे और तीन घंटे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गोदाम रखी रूई में पहले आग पकड़ी तो वह कपड़े हटाने लगा और न तो पुलिस को सूचना दी और न ही अग्नि शमनदल को खबर दी। वह आकेले ही कपड़ा बचाने का प्रयास करता रहा, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कौधियारा और सीओ भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर पाया जा सका। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रहा है। आग से लगभग बीस लाख की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई।