लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे में बुधवार तड़के डकैतों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से मकान मालिक पर हमला कर दिया, जिससे घायल होने से उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बेटे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घनश्याम अपनी पत्नी माधुरी (47) बेटे अजय व विका के साथ रहते थे। तड़के हथियारों से लैस बदमाश उनके घर में घुस गए और उन्हें बंधक बनाकर घर में लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने घनश्याम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे गम्भीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई।
ये देख पत्नी और बेटे चिल्लाने लगे। बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकार आसपास के लोगों के वहां आने से पहले बदमाश फरार हो गए। लोगों ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने माधुरी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। माधुरी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि बदमाश घर में पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। उनकी तलाश की जा रही है।