Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीक्योरिटी पेपर मिल में आग, अंधेरे में डूबा कारखाना - Sabguru News
Home Business सीक्योरिटी पेपर मिल में आग, अंधेरे में डूबा कारखाना

सीक्योरिटी पेपर मिल में आग, अंधेरे में डूबा कारखाना

0
सीक्योरिटी पेपर मिल में आग, अंधेरे में डूबा कारखाना
massive fire broke out in Security Paper Mill hoshangabad
massive fire broke out in Security Paper Mill hoshangabad
massive fire broke out in Security Paper Mill hoshangabad

भोपाल/होशंगाबाद। होशंगाबाद स्थित देश के एक मात्र नोटों के कागज कारखाना सीक्योरिटी पेपर मिल के 133 विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार शाम को अचानक लगी आग से जहां नोटों का कागज कारखाना अंधेरे में डूब गया।

वहीं एसपीएम की दोनों कॉलोनियों के सैंकड़ों परिवार भी अंधेरे में हो गए हैं। आग लगने की जानकारी मिलने पर एसपीएम के सीआईएसफ के जवान दमकल लेकर मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गए। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जिस क्षेत्र में आग लगी थी वहां पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी, हालांकी कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। फिर भी कारखाने में अचानक मशीनें बंद होने से नोटों के कागज और स्टाम्प पेपर खराब होने की संभावना बताई जा रही है। एसपीएम के महाप्रबंधक सुधीर साहू से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने मोबाइल नहीं उठाया।

सभी यूनिट अंधेरे में डूबी


एसपीएम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोटों के कागज कारखाने की सभी यूनिटों में अंधेरा छा गया। अचानक लगी आग से कारखाने की मशीनें बंद होने से एसपीएम की जिन मशीनों पर नोटों के कागज बनाने का कार्य चल रहा होगा वहां बडे नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। ज्ञातव्य है कि एसपीएम वह स्थान है। जहां पर हमेशा बिजली की व्यवस्था रहती है। संभवत: यह पहली बार हुआ है कि पूरे एसपीएम क्षेत्र में अंधेरा छा गया हो।