एटा/कासगंज। कासगंज जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर पिरोंदा में सोमवार को एक सद्यविवाहिता की कथित विषाक्त सेवन से हुई संदिग्ध मौत के बाद उसके गुजरात के अहमदाबाद रह रहे पिता ने संदेह जताया है। पिता के संदेह के बाद पुलिस विवाहिता का अन्त्य परीक्षण करा रही है।
कासगंज के ही अमापुर थानाक्षेत्र के गांव लच्छिमपुर निवासी राकेश की 23 वर्षीय रंजना की शादी इसी वर्ष 23 जून को सलेमपुर पिरोंदा निवासी संदीप के साथ हुई थी। रंजना के ससुरालीजनों के अनुसार घर में किसी बात को लेकर रंजना ने विषाक्त खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
ससुरालीजनों की कहानी के विपरीत रंजना के पिता राकेश का कहना है कि रंजना एक शिक्षित लड़की थी जो अपने कैरियर की तैयारी कर रही थी। उसकी एक परीक्षा आगामी 15 नवम्बर को अहमदाबाद में थी जिसके लिए उसका रिजर्वेशन भी हो चुका था। ऐसी स्थिति में रंजना जैसी युवती आत्महत्या कर ही नहीं सकती।
क्षेत्राधिकारी शबीह हैदर के अनुसार मृतका के परिजनों द्वारा दहेज के लिए मृतका को जहर दिए जाने के आरोपों के बाद वे मृतका का अन्त्य परीक्षण करा रहे हैं। अभी तक मामले में किसी के प्रति प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।