ऋषिकेश। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहने गये सूट को खरीदने नीलामी के बीच करोड़ो में खरीदने वाले लाल जी भाई ने तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचकर शीशम झाड़ी स्थित अपने गुरू का गोवर्धन पूजा के दौरन पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात रहे कि गुजरात के विख्यात व्यवसायी व उद्योगपति लालजी भाई ने स्वामी नारायण आश्रम वैदिक ऋषिकुल में पहुंचकर आश्रम की तमाम धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हुए जहां दीपावली का पर्व मनाया वहीं गोवर्धन पूजा में प्रतिभाग कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनसे देश की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होने स्वामी नारायण भगवान का भी पूजन किया।
इस दौरान उन्होने वैदिक ऋषिकुल मेंअध्ययन कर रहे छात्रों के साथ मिलकर वेदमंत्रों के बीच विश्व शान्ति व जनकल्याण की कामना करते हुए वैदिक पुराणों व ग्रन्थों का प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर आचार्य डा. नारायण प्रसाद भट्टराई ने लालजी भाई द्वारा कराई गई पूजा सहित सभी अनुष्ठानों में अपना सहयोग कर लालजी भाई को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर सामवेदाचार्य पं. दिलीप कुमार त्रिपाठी, स्वामी सुनील भगत , स्वामी गोपाल भगत, स्वामी नारायण भगत, योगेश, राधे लाल, रंजीत, गोबिन्द, आशीष, अनिकेत, हरिश्चन्द्र, मोर सिंह, सुभद्रा बहन आदि उपस्थित थे।