वाराणसी। रूसी बाला पर शुक्रवार तड़के एसिड फेंकने वाले उसके लिव इन रिलेशन शिप प्रेमी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को लंका पुलिस ने शाम को गिरफ्तार कर लिया। इस हाईप्रोफाइल मामले को राज्य सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। प्रदेश सरकार पीडि़ता के इलाज का खर्च उठायेंगी।
एसएसपी आकाश कुलहरी ने यह जानकारी दी। बताया कि एसिड अटैक का शिकार हुई रसियन युवती के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी। इसके अलावा बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने भी स्पेशलिस्ट को बुलाया है ताकि सही ढंग से इलाज हो सके।
बतादे, लंका थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित नंदनगर कालोनी में हृदय प्रकाश श्रीवास्तव के घर में पेइग गेस्ट के रूप में रहने वाली रूस की डार्या पर मकान मालिक के पोते सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने एसिड फेंक दिया था। वारदात के समय गहरी नींद में सो रही थी। पीडि़ता की चीख पुकार सुन लोग वहां पहुंचे और उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस मामले में एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि सिद्धार्थ और डार्या के बीच गहरे संबंध थे और शायद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, डार्या अपने देश वापस जाने वाली थी और इसी वजह से बीते दिनों सिद्धार्थ और उसके बीच विवाद भी हुआ था और शायद इसी वजह से सिद्धार्थ ने एसिड फेंका है। बताया गया कि 2-3 दिन पहले सिद्धार्थ ने बाजार से सल्फ्यूरिक एसिड खरीदा भी था। वही आरोपी के घर वालो ने बताया कि सिद्धार्थ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।