Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एटीएम खाली, छठ पर घर आए परदेशी राशि निकासी को भटकते रहे - Sabguru News
Home Bihar एटीएम खाली, छठ पर घर आए परदेशी राशि निकासी को भटकते रहे

एटीएम खाली, छठ पर घर आए परदेशी राशि निकासी को भटकते रहे

0
एटीएम खाली, छठ पर घर आए परदेशी राशि निकासी को भटकते रहे
ATM cash withdrawals were disappointment. Nearly 80 percent ATM were vacant
ATM cash withdrawals were disappointment. Nearly 80 percent ATM were vacant
ATM cash withdrawals were disappointment. Nearly 80 percent ATM were vacant

छपरा। छठ व्रत पर खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगो को एटीएम सेंटरों से पैसा निकासी को ले मायूसी हाथ लगी। शहरके लगभग 80 प्रतिशत एटीएम खाली हो गये।

छठ पर घर आए परदेशी राशि निकासी को भटकते रहे। लगभग एटीएम के बाहर ‘पैसा नहीं है’ का बोर्ड लगा रहा। लोग पैसे के लिए एटीएमका चक्कर लगाते रहे। शहर के एकमात्र एचडीएफसी एटीएम पर ही राशि की निकासी हो रही थी । इसको लेकर वहां पैसा निकासी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी ।

कई लोगों का कहना था कि छठ पर्व पर बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं और बाजारों में खरीदारी करते हैं। वे अपना पैसा एटीएम से ही निकालते हैं। छठव्रत पर एटीएम सेंटरों से पैसा निकासी नहीं होने से वे काफी आक्रोशित थे। उनका कहना था कि बैंक अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि वे गुदरी बाजार, भगवान बाजार, थाना रोड, साहेबगंज, नगरपालिका चौक, नेहरू चौक, गांधी चौक, मौना चौक आदि स्थानों पर बनाये गये एटीएम सेंटरों से मायूस होकर लौट रहे हैं।

जब उन्हें पता चला कि एचडीएफसी एटीएम से पैसा निकल रहा है तो वे यहां आकर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि बैंक में द्वितीय तथा रविवार होने के कारण छुट्टी थी। काफी संख्या में लोगों द्वारा पैसा निकासी किये जाने के कारण दोपहर के पहले ही कई एटीएम खाली हो गये।