लॉस एंजिलिस। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आरोप लगाया है कि असहिष्णुता पर जारी बहस के पीछे राजनीति है और इसे पैसे देकर चुनावों के पहले पैदा किया गया है।
प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने यहां पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आरोप लगाया कि भारत में असहिष्णुता पर छिड़ी बहस राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि यह बेहद कल्पनाशील लोगों के दिमागों की अनावश्यक उपज है जिन्हें बहुत सा धन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चर्च में चोरी के एक छोटे से मामले को लेकर गिरिजाघरों पर हमले का मुद्दा उठाया गया और इसे ईसाइयत पर हमला कहा गया। यह सब वोट हासिल करने के लिये किया गया और मीडिया ने इसमें सहयोग दिया।
ऐसा ही असहिष्णुता पर बहस के मामले में है। बिहार चुनाव समाप्त होते ही सब बंद हो गया। अन्ना हजार के उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे 70 से अधिक आयु के गांधीवादी को आधी रात को उठाकर तिहाड़ में बंद कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज को पैरिस में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर दुबई से बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था । जिसके बाद उनके स्थान पर क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह यहां पहुंचे ।