इन्दौर। महालक्ष्मी नगर स्थित लार्ड अयप्पा मंदिर पर 61 दिवसीय मंडल पूजन महोत्सव का मंगलवार प्रात: 6 बजे शुभारंभ हुआ। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थि रहे।
कार्यक्रम में मलयाली परिवारों सहित सभी समाजों के श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर पर आयोजित विभिन्न अनुष्ठानों एवं उत्सवों में शामिल होंगे। सांय 7.30 बजे सामूहिक दीप आराधना, भजन, कीर्तन तथा परंपरागत परिधान में सूर्योदय से सूर्यास्त तक की कठिन साधना भी होगी।
लार्ड अयप्पा चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष साजन पणिक्कर, एस.एम. पिल्लई एवं सचिव मोहन नायर ने बताया कि केरल के विश्व प्रसिद्ध शबरीमला मंदिर की तीर्थयात्रा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। इंदौर एवं आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले करीब 500 श्रद्धालु इस तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं। हजयात्रा के बाद विश्व में सबसे ज्यादा भक्त शबरीमला मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं।
भगवान अयप्पा भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार एवं भगवान शिव के पुत्र हैं। यह यात्रा मकर संक्रांति पर पूरी होती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को कठिन तपस्या का पालन करना होता है।
महालक्ष्मी नगर स्थित लार्ड अयप्पा मंदिर पर इस उपलक्ष्य में 61 दिवसीय मंडल पूजा का आयोजन हो रहा है जिसमें 12वें दिन, 28 नवं. शनिवार को प्रदण्ड विलक्कू उत्सव तथा 41वें दिन मंडल पूजन का महापर्व मनाया जाएगा। मकर संक्रांति, 61वें दिन इस उत्सव का समापन होगा। इस दौरान उदयास्थामना पूजन पूरे 60 दिनों तक जारी रहेगा।
इन 60 दिनों में मंदिर पर पुजारी एवं भक्तों द्वारा 18 तरह की पूजा कर सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामनाएं की जाएंगी। सभी आयोजन आम श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं। इंदौर के लार्ड अयप्पा मंदिर की स्थापना का रजत जयंती महोत्सव अगले वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा।