अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के इस दौर में नवाचार जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षण में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और नवाचार करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित कर सम्मानित करने की परम्परा कायम की जाएगी ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले।
प्रो. देवनानी ने मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में राजकीय विद्यालय में कार्यरत अलवर के शिक्षक मो. इमरान खान को सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इमरान खान को बधाई दी तथा कहा कि शिक्षण के लिए उन्होंने जो मोबाइल एप्स बनाए हैं, वे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी ही नहीं है बल्कि इनसे वे खेल-खेल में शिक्षा के लिए भी प्रेरित होंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षण में उपयोगी नवाचारों को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि एेसे शिक्षकों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मोबाईल एप्स बनाकर नवाचार करने वाले शिक्षक इमरान खान ने शिक्षा राज्य मंत्री को अपने बनाए 52 एप्स के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि इन्हें गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च के अंतर्गत जीके टॉक से डाउनलॉड किया जा सकता है।
इसके अंतर्गत गणित, अंग्रेजी, इकोनोमिक्स, हिन्दी आदि के बारे में वृहद जानकारियां हिन्दी में दी गई हैं। विद्यार्थियों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए भी यह एप्स उपयोगी हैं। शिक्षा राज्य मंत्री ने इमरान को उसके किए गए कार्य के लिए शॉल ओढ़ाकर तथा साफा पहनाकर सम्मानित किया।