Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
1985 से स्कूल नहीं आई टीचर 2015 में रिटायर्ड भी हो गई - Sabguru News
Home Chandigarh 1985 से स्कूल नहीं आई टीचर 2015 में रिटायर्ड भी हो गई

1985 से स्कूल नहीं आई टीचर 2015 में रिटायर्ड भी हो गई

0
1985 से स्कूल नहीं आई टीचर 2015 में रिटायर्ड भी हो गई

fatehgarh sahib punjab newsफतेहगढ़ साहिब। शिक्षा विभाग ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे चार अध्यापकों को डिसमिस किया है।

फतेहगढ़ साहिब के एसएस अध्यापक परविंदर सिंह को 1 फरवरी 2013 से, सरकारी हाई स्कूल चुघां कलां मोगा की एसएस मिस्ट्रेस दलजीत कौर को 26 अक्टूबर 2009 से, सरकारी हाई स्कूल काहवलां जालंधर की एसएस मिस्ट्रेस बलबीर कौर को 15 जुलाई 2002 से ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने के चलते डिसमिस किया गया है।


सबसे दिलचस्प केस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामा मंडी बठिंडा की एसएस मिस्ट्रेस उर्मिला देवी का है। वह 8 जुलाई 1985 से लगातार गैर हाजिर चल रही थीं।

1993 में इस अध्यापिका का लीअन सरकारी हाई स्कूल बोहा मानसा में भेज दिया गया था। उसके बाद भी उर्मिला देवी अपनी नौकरी पर हाजिर नहीं हुई। हैरानीजनक बात यह है कि उर्मिला देवी 28 फरवरी 2015 को रिटायर्ड भी हो चुकी है। वह भी िबना स्कूल आए। अब जाकर उसे डिसमिस किया गया है।


अधिकारी के मुताबिक इंक्वायरी टीम की रिपोर्ट सही पाए जाने पर इन अध्यापकों की दोष पूर्ण सूची जारी की गई थी तथा सभी को अपना पक्ष रखने के लिए समाचार पत्रों के जरिए 20 दिन का समय दिया गया था किंतु किसी भी अध्यापक ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जांच के बाद सभी को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है।