जयपुर। राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार का सबसे महत्वकांक्षी आयोजन रिसर्जेंट राजस्थान निवेश सम्मेलन गुरूवार से शुरू होगा। सम्मेलन की थीम राजस्थान है तैयार रखी गई है। दो दिन के इस आयोजन से राजस्थान सरकार प्रदेश में करीब पौने तीन लाख करोड के निवेश की उम्मीद कर रही हैं।
आयेाजन में भाग लेने के लिए देश- विदेश के करीब तीन हजार उद्योगपति और निवेशक जयपुर पहुंच रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली करेंगे। आयेाजन के लिए जयपुर शहर को सजा संवार कर तैयार कर दिया गया है।
राजस्थान की मौजूदा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल का यह सबसे बडा आयोजन है। भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में भी रिसर्जेंट राजस्थान का आयोजन किया था और उस समय करीब 1.62 लाख करोड के निवेश समझौते किए गए थे। तब यह सम्मेलन सरकार के कार्यकाल के चौथे वर्ष में किया गया था और बाद में सरकार बदल गई थी।
इसके चलते ज्यादातर समझौते ठंडे बस्ते में चले गए और करीब 40 हजार करोड का निवेश ही राजस्थान में हो पाया। पिछले अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बार यह आयेाजन कार्यकाल के दूसरे वर्ष में ही करने का फैसला किया।
यही कारण है कि इस बार सम्मेलन से ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है। सम्मेलन में केन्द्र सरकार के 11 मंत्री भी शामिल हो रहे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों से जुडे सत्रों में मौजूद रहेंगे।
पौने तीन लाख करोड के निवेश की उम्मीद
सम्मेलन के जरिए सरकार को करीब पौने तीन लाख करोड के निवेष की उम्मीद है। हालांकि सरकार की ओर से ऐसा कोई आंकडा अधिकृत रूप से नहीं दिया गया है। सम्मेलन से पहले ही सरकार ज्यादातर बड़े समझौते कर चुकी है। सम्मेलन में आस्ट्रेलिया के साथ बीस हजार करोड के समझौते सहित कुछ और समझौते किए जाएंगे।
निवेश के लिए चुने कोर सेक्टर
इस बार निवेष के लिए राजस्थान सरकार ने सौर उर्जा, पर्यटन,आधारभूत सुविधाएं, खनन, उच्च शिक्षा और चिकित्सा व स्वास्थ्य को मुख्य रूप से चुना है और ज्यादातर समझौते इन्हीं क्षेत्रों में किए गए हैं। इनके अलावा लघु, सूक्षम और मध्यम श्रेणी के उद्योगों पर अलग से फोकस किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान इस क्षेत्र में निवेष के लिए अलग सत्र का आयेाजन किया जा रहा है।
दिग्गज उद्योगपति रहेंगे मौजूद
सम्मेलन में टाटा समूह के साइरस मिस्त्री,रिलायंस के अनिल अम्बानी, अडानी समूह के गौतम अडानी,गोदरेज समूह के आदि गोदरेज, महिन्द्रा के आनंद महिन्द्रा, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, आादित्य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिडला, हीरो मोटरकार्प के पवन मुंजाल, कोटक महिन्द्रा समूह के उदय कोटक मौजूद रहेंगे। इनके अलावा इजरायल, सिंगापुर, इटलीए जापान आस्ट्रेलिया, बेलारूस, कोरिया के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सिंगापुर और जापान इस सम्मेलन के साझीदार देश हैं और इन पर केन्द्रित अलग से सत्र भी होंगे।
इन पर होंगे सत्र
सम्मेलन के दौरान स्मार्ट सिंटी एंड हाइवे, पर्यटन, आटोमोबाइल, चिकित्सा व स्वास्थ्य, स्किल डवलपमेंट, कृषि व खाद्य प्रसंसकरण, खनन क्षेत्र पर विशेष सत्र होंगे।
बीस चार्टर विमान
सम्मेलन के लिए बीस चार्टर विमान जयपुर आ रहे है। इनमें से ज्यादातर बुधवार को जयपुर पहुंच चुके हैं।