Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एल नाबा चन्द्र एवं ज्योति शंकर ने पहना मैराथन का ताज - Sabguru News
Home UP Allahabad एल नाबा चन्द्र एवं ज्योति शंकर ने पहना मैराथन का ताज

एल नाबा चन्द्र एवं ज्योति शंकर ने पहना मैराथन का ताज

0
एल नाबा चन्द्र एवं ज्योति शंकर ने पहना मैराथन का ताज
AL Naba Chandra and Jyoti Shankar Rao winner of 31st Indira Marathon in allahabad
AL Naba Chandra and Jyoti Shankar Rao winner of 31st Indira Marathon in allahabad
AL Naba Chandra and Jyoti Shankar Rao winner of 31st Indira Marathon in allahabad

इलाहाबाद। इकतीसवीं इन्दिरा मैराथन प्राइजमनी ( 42‐195 किमी.) दौड़ में पिछला इतिहास बदल गया। पुरुष वर्ग में आर्मी पुणे के एल नाबा चन्द्र ने 2:23:51 सेकेंड  और महिला वर्ग में ज्योति शंकर गवते ने 2:52:48 सेकेंट का समय निकालकर जीत अपने मुठ्ठी में बंद कर ली।

खास बात यह रही कि ज्योति शंकर गवते ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी हैट्रिक बनाकर पूर्व में हैट्रिक मार चुकी नीलाम्बा, एच संगनी देवी और पुरुष वर्ग के अभय सिंह, भैरो सिंह लोने और अरविन्द कुमार यादव की बराबरी कर ली। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों ने अपने-अपने वर्ग में बादशाहत कायम किया। हालांकि बेस्ट ऑफ फोर्टीन में आर्मी के धावको की संख्या अधिक रहीे।
पुरुष वर्ग में लखनऊ केे अरविन्द कुमार यादव ने द्वितीय और सुनील कुमार आर्मी हैदराबाद तृतीय, आर्मी जबल पुर के सत्य प्रकाश चैथे, इलाहाबाद के न्न्ािपुरारी सिंह पांचवे और आर्मी हैदराबाद के विनोद कुमार छठें स्थान पर रहें।

रेलवे के अरविन्द कुमार ने अपने विभाग की ओर से खेलने की जगह स्पोट्स हास्टल लखनऊ से हिस्सा लिया। अब इन्दिरा मैराथन में रेलवे का कोई धावक प्रतिभाग नहीं कर रहा है। वहीं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ 14 में ज्योति शंकर गवते के बाद लगातार तीसरी बार तृतीय स्थान पर  ज्योति सिंह रहीं। पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह तृतीय हासिल की।

गौरतलब है कि ज्योति शंकर गवते ने स्टार्टिग प्वाइंट से फिनिसिंग प्वाइंट तक बढ़त बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पूर्व आनन्द भवन से मुख्य अतिथि इलाहाबाद मण्डलायुक्त ने धावकों को हरी झण्डी दिखायी। खेल निदेशक डाक्टर आरपी सिंह ने गुब्बारे और  कबूतर छोडने के बाद हरी झण्डी दिखाकर धावक-धाविकाओं को मंजिल की ओर रवाना किया।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मैदान पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ मैराथन का समापन हुआ। इस दौरान जगत तारन गल्र्स इंटर कॉलेज, डीपी गल्र्स काॅलेज, मदर स्प्राइड काॅलेज आदि की छात्राओं ने मनोरम और मनोहर गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राम सकल गुर्जर, प्रमुख सचिव डा.अनीता भटनागर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी संजय कुमार और खेल निदेशक डाक्टर आर.पी सिंह ने विजेता व उपविजेता धावक, धाविकाओं को पुरस्कृत किया। जबकि प्रदेशीय क्रासकंट्री दौड़ के विजेताओं में 15 से 20 वर्ष तक के आयु वर्ग में प्रथम को 10,000, द्वितीय 5,000 और तृतीय को 3,000 रुपये और वरिष्ठ खिलाड़ियों में अंडर 15 और अंडर 20 के 4 किमी. के विजेताओं को क्रमशः 5,000, 3,000 और 2,000 रुपये और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि राम सकल गुर्जर, अति विशिष्ठ अतिथि प्रमुख सचिव अनीता भटनागर ने सफल आयोजन के लिए स्टेडियम के सभी प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को इमानदारी से मेहनत करने की नसीहत दी और कहा कि हार के बाद ही जीत आती है इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं हैं। आप को जीत जरूर मिलेगी। इस दौरान मण्डलायुक्त, एडीए के वीसी, डीएम, निदेशक खेल, क्रीड़ाधिकारी, उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्म्द रूस्तम खान, सचिव एथलेटिक्स फेडरेशन पीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
हौसले के आगे उम्र हारी
जहां एक ओर युवाओं का हुजूम मैराथन में प्रतिभाग कर रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे उम्रदराज धावक भी रहे, जिन्होंने अपने जोश के आगे उम्र को पीछे छोड़ दिया। बुजुर्ग धावक, उन धावकों के लिये उत्साहवर्धन का काम कर रहे थे जो बीच रास्ते से ही विदा लेने की तैयारी में थे। इसी सहारे कई धावकों ने लंबी दूरी तय की। बुजुर्ग धावकों ने दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी।
धावकों का बयान
प्रथम स्थान पाने वाले एल नाबा चन्द्र ने कहा कि इन्दिरा मैराथन में पहली बार हिस्सा लिया और हमारा ख्वाब ईश्वर ने साकार किया। जीत के लिए आया था और हुई। अन्तिम सात किमी. हमारे लिया बेहतर रहा। अगर फिट रहा तो इंटरनेशनल स्तर पर मेडल देश को जरूर दिलाऊगा।

वहीं महिला ज्योति शकर गवते ने कहा कि मुम्बई पुलिस में ज्वाइन करने से पूर्व ही अपने विभाग को इन्दिरा मैराथन में प्रथम स्थान अर्जित किया। हमारे विभाग के लिए गौरव की बात है। हमार अगला लक्ष्य मुम्बई चार्टर्ड मैराथन है। इसमें गत वर्ष चाथे औरसूरत में आयोजित नाट मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्री गवते ने कहा कि उनके पिता शंकर राव बैंक कर्मी है।
सर्वश्रेष्ठ दस खिलाड़ियों की सर्विसेज टीम
इंदिरा मैराथन में आर्मी की तीनों टुकडिय़ों के आने से मैराथन का आकर्षण बढऩा गया है।  आर्मी कोच ने मुलाकात के दौरान बताया कि इस मैराथन में आर्मी ने अपने सर्वश्रेष्ठ धावकों को मैदान में उतारने का निश्चय किया है। क्योंकि सर्विसेज मैराथन टीम का चयन प्रथम 10 स्थान आने वाले धावकों द्वारा किया जायेगा, जो आने वाली मुम्बई चार्टड मैराथन व मोआना मैराथन, सर्सिसेज मैराथन आदि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इलाहाबादी बालाओं ने रखा मान
महिला धाविकाओं की बात किया जाये तो,  प्रथम तीन स्थान को छोडकर 14वें स्थान तक में 13वें स्थान पर देवरिया की शाहीना खातून ही जगह बना पायी। जिसमें सिन्धुयादव, नीतू सिंह, राजकुमारी, पूनम सिंह, आराधना, सुशीला, मंजू बिन्द, संगीता पटेल, अंति और मनीषा ने इलाहाबाद की  यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शास्त्री देवी और अनीशा के बाद फिर महिला धाविकाओं का ग्रेस बढ रहा हैै।
बुजुर्ग धावकों में नवल ने मारी बाजी
इंदिरा मैराथन में सबसे आकर्षण का केन्द्र रहे बुजुर्ग खिलाडिय़ों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराया। इस दौरान 8 किमी की दौड़ में इलाहाबाद के नवल किशोर प्रथम,   योगेन्द्र यादव गोरखपुर द्वितीय,  लाल चन्द्र तृतीय, बलिया के चन्द्र भान सिंह  चैथे, नरेन्द्र कुमार पांचवे और  कालिका प्रसाद सुल्तानपुर छठा, के साथ ही क्रमश$ महेन्द कुमार, राम बाबू, प्रवीण कुमार, अमर नाथ शार्म ने जीत हासिल की। दसवे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया।
अंडर 20 में अनिल बना चैम्पियन
मैराथन के अवसर पर आयोजित 15 से 20 वर्ष तक के बालकों की आठ किमी की दौड में अनिल कुमार सिंह इलाहाबाद ने प्रथम और अनिल कुमार यादव ने द्वितीय एवं रूपचन्द्र पाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। जबकि अमित कुमार चैथे, प्रमोद कुमार ने पांचवे, आशीष कुमार  भदोंही छठवें  और विलियम सेक्सपियर भदोंही सातवे और शिव राज बिन्द मिर्जापुर आठावें, आशीष कुमार इलाहाबाद, नौवें , महेन्द्र कुमार इाहाबाद ने दसवां स्थान हासिल किया।
अंडर 15 में श्याम ने मारी बाजी
अंडर-15 आयु वर्ग के विजेता बालकों की चार किमी दौड में  श्याम  प्रथम, सुरेन्द्र पाल द्वितीय, सुजीत साहनी तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही दसवें स्थान तक अपने वाले को पुरस्कृत किया गया। जिसमें अभिशेक कुमार बिन्द्र चैथे, विजय बिन्द्र, धीरज यादव, आनन्द षुक्ला, सूरज कुशवाहा, सूरज पाल, आश्रित कुशवाहा सभी इलाहाबाद विजेता रहे।
बलिकाओं में शालू अव्वल
अंडर-20 के प्रदेशीय क्रासकट्री दौड  शाूल पटेल इलाहाबाद प्रथम, अंजली पटेल द्वितीय, पूजा पटेल तृतीय,  प्रभावती रावत चैथे,  ऋचा यादव पांचवे, अंजली पटेल छठें, रोशनी तिवारी महेवा सातवें, वैष्वणी सिंह आठवें स्थान पर रहीं।