Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आर्यभट्ट में कैंपस प्लेसमेंट, टेक महेन्द्रा और एचसीएल टेक कंपनी आएगी - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer आर्यभट्ट में कैंपस प्लेसमेंट, टेक महेन्द्रा और एचसीएल टेक कंपनी आएगी

आर्यभट्ट में कैंपस प्लेसमेंट, टेक महेन्द्रा और एचसीएल टेक कंपनी आएगी

0
आर्यभट्ट में कैंपस प्लेसमेंट, टेक महेन्द्रा और एचसीएल टेक कंपनी आएगी
campus placements in Aryabhatta group of college
campus placements in Aryabhatta group of college
campus placements in Aryabhatta group of college

अजमेर। आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेज मे ́ 21 व 23 नवबर को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित होंगे। 21 नवबर को नोएडा की टेक महेन्द्रा कंपनी तथा 23 नवबर को एचसीएल टेक कंपनी कैंपस प्लेसमेंट  के लिए आएगी।

आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि 21 नवबर को सुबह 9 बजे से आर्यभट्ट के सूचना के सिटी कैंपस में टेक महेन्द्रा कंपनी के एचआर नौकरी के लिए अयर्थियों का चयन करेंगे। टेक महेन्द्रा को नोएडा के लिए कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव और बैक हैंड पदों पर एमएससी आईटी, सीएस, बीसीए एमबीएए और युवतियों की जरूरत है।

डॉ. शास्त्री ने बताया कि आगामी 23 नवबर को एचसीएल टेक कंपनी भी कैंपस के लिए अजमेर आ रही है। इस कंपनी को भी नोएडा में जॉब के लिए सॉटवेयर टेस्टिंग इंजीनियर तथा एप्लीकेशन डवलपर पदों पर युवाओं की आवश्यकता है। इन पदों के लिए बीटेक कप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

इस कंपनी के एचआर आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च सेंटर चाचियावास परिसर में सुबह 9 बजे से साक्षात्कार लेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी ऑन लाइन परीक्षा, तकनीकी राउण्ड और एचआर वन टू वन राउण्ड साक्षात्कार के बाद पात्र अयर्थियों का चयन करेगी। अयर्थियों को कैंपस इन्टरव्यू के लिए अपने साथ सभी दस्तावेज, पांच पासपोर्ट साइज फोटो व आधारकार्ड लाना जरूरी होगा।

गौरतलब है कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने विगत दो माह में यह सातवीं कंपनी, बीकॉम और बीएससी स्नातक युवा, बीए है जो कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है। इससे पहले लक्ष्य टेक्नोलॉजी सोल्यूशन सोनीपत, टेली परफोरमेंस आउटसोर्सिंग कंपनी जयपुर, बजाज केपिटल, आर्यभट्ट गु्रप ऑफ कॉलेज सहित अजमेर के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत 50 से अधिक अयर्थियों का कैंपस चयन किया था।

डॉ. शास्त्री ने बताया कि आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ कॉलेजेस संभाग का एक मात्र सबसे बड़ा तकनीकी महाविद्यालय है जो कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के अलावा उन्हें जॉब दिलाने के लिए भी गंभीरता से प्रयासरत रहता है।